‌‌‌सीएम के सामने पहुंचा खुटहा पंचायत में गबन का मामला

0
896

-दिया जांच का आदेश, प्रशासनिक महकमें में खलबली
बक्सर खबर। सदर प्रखंड के खुटहां पंचायत में 52 लाख रुपये गबन हुआ है। यह आरोप है उस युवक का। जो सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचा था। रामोबरिया के रहने वाले रमेश सिंह ने सीएम को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज हुई। तत्कालीन मुखिया को फरार बताया जा रहा है। भ्रष्टाचार की मुख्य वजह रहा ग्राम सेवक अभी भी नौकरी कर रहा है। क्योंकि योजना की जांच करने वाले अधिकारी उसको बचा रहे हैं।

इतना सब सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पंचायती राज विभाग के लोगों को जांच करने की हिदायत दी। रमेश ने बताया कि इस मामले में लीपापोती का प्रयास जारी है। सात निश्चय योजना के तहत जो काम यहां हुआ था। उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई थी। हम इस मामले को आपके सामने पुन: रखेंगे। क्योंकि जांच की आंच कहां तक पहुंची। इसका वर्णन भ्रष्टाचार पर चोट के लिए जरुरी है। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान यह मामला आज ही सोमवार को उठा है। जिनकी भनक यहां के अधिकारियों को भी लग चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here