जदयू कार्यकर्ताओं की आपात बैठक,  सदस्यों ने छोड़ी पार्टी

0
246

अध्यक्ष पद के चुनाव में धांधली का आरोप, बढ रही नाराजगी
बक्सर खब। धनसोई बाजार स्थित जंगलिया बाबा आश्रम पर बुधवार को जनता दल (यू) के कार्यकर्ताओं की एक आपातकालीन बैठक हुई।  बैठक में क्षेत्र के जटुलीडेरा, समहुता, दुल्फा, खोचरिहा, देवढ़ीया, कथराई, मुबारकपुर, करमा सहित अन्य गावों से आए पार्टी के सदस्य शामिल हुए। सबने एक स्वर में कहा कि बक्सर जिला में जनता दल (यू) के जिलाध्यक्ष का चुनाव असंवैधानिक एवं  अलोकतांत्रिक तरीके से हाथ उठवा कर किया गया है। वही डेलीगेट सूची में  गड़बड़ी करते हुए अन्य प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों को बाहर कर मनमानी ढंग से चुनाव कराया गया है।

जबकि आठ उम्मीदवार का नामांकन दाखिल हुआ था, जिसमे एक नामांकन रद्द हो गया था। इस दौरान बार बार शिकायत करने के बाद भी निर्वाचन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक द्वारा हमलोगों की बातों को ध्यान से नही सुना गया। निर्वाचन पदाधिकारी एवं पर्यवेक्षक के रवैए से आहत होकर हम सभी कार्यकर्ता विंध्याचल सिंह के नेतृत्व में सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं। वही इस मौके पर समहुता पंचायत की सरपंच नीलम देवी, धनंजय प्रसाद कुशवाहा, सत्येंद्र कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद साह, दुलारचंद्र राम, दयाशंकर सिंह, लालसा देवी, उपेंद्र कुमार, रमेश कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह, राजाराम सिंह, सुदर्शन सिंह, अजीत सिंह, राजकुमार कुशवाहा, संतोष राउत, दुलफा मुखिया रामावतार राम, विपिन साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here