1187 प्रारंभिक, 26 माध्यमिक और 9 उच्च माध्यमिक शिक्षकों ने जताया आभार, शिक्षा में नये बदलाव की उम्मीद बक्सर खबर। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के तहत नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की प्रक्रिया के अंतर्गत शनिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। शेष शिक्षकों को उनके संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस प्रक्रिया के तहत जिले में कुल 1187 प्रारंभिक, 26 माध्यमिक और 9 उच्च माध्यमिक शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। यह अवसर उन शिक्षकों के लिए बेहद खास रहा जो वर्षों से अपने अधिकारों की प्रतीक्षा कर रहे थे। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की अपील की। नवनियुक्त शिक्षकों ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अब वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस नियुक्ति प्रक्रिया से जिले की शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।