तीन दिनों में नियोजित शिक्षकों को मिलेगा वेतन

0
626

– सभी तरह के प्रतिनियोजन रद्द करने का आदेश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कई कडे निर्देश दिए और शिक्षा में सुधार के लिए व्यापक निर्देश भी। समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में 5976 शिक्षकों के वेतन मद में राशि प्राप्त हो गई है। जो जून माह तक के लिए है। एमडीएम पदाधिकारी ने बताया कि 16 विद्यालयों में एमडीएम का संचालन बाधित है। डीएम ने कहा दो जुलाई तक सभी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन प्रारंभ किया जाए। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।

औचक निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाएंगे उनसे संबंधित पदाधिकारी स्पष्टीकरण का मांग करते हुए वेतन स्थगित करेंगे यदि संबंधित शिक्षकों के द्वारा अनुपस्थिति की पुनरावृति की जाती है तो उन्हें नियमानुसार विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी तरह के प्रतियोजन को रद्द करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी को मूल विद्यालय में योगदान का निर्देश दिया गया। 12 से 14 वर्ष के छात्र छात्राओं को वैक्सीनेशन कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को मेगा अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में भाग लेते शिक्षा विभाग के अधिकारी

डुमरांव प्रखंड के अंतर्गत 10+2 उच्च विद्यालय अरियांव अतिथि शिक्षक को चयन मुक्त करने तथा राजपुर के गोवर्धनपुर के शिक्षक को निलंबित करने एवं एमडीएम के परिवर्तन मूल्य की राशि वसूली करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिया। अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावक से शिक्षक मिले और उसकी रिपोर्ट बनाए। बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्ता प्रभारी विकास शाखा बक्सर, जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम, डीआरसीएस प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक, संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here