बक्सर खबर। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग एवं जिला नियोजनालय के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर स्थानीय आईटीआई परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा भाग लिया जाएगा। बैंक द्वारा 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण युवक-युवतियों को ट्रेनी क्रेडिट ऑफीसर, क्रेडिट ऑफीसर, ट्रेनी रिलेशनशिप ऑफीसर आदि पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
कुल 50 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 14,000 से 17,000 प्रतिमाह वेतन के साथ अन्य सुविधाएं जैसे ईपीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, परफॉर्मेंस इंसेंटिव, फ्री रेजिडेंशियल सुविधा, स्वास्थ्य बीमा एवं टर्म इंश्योरेंस प्रदान किए जाएंगे। आवेदकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिला नियोजन पदाधिकारी ने इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे 18 फरवरी को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय में उपस्थित होकर रोजगार अवसर का लाभ उठाएं। उम्मीदवारों को आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आना अनिवार्य होगा। इस अवसर पर एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण भी किया जाएगा।
Buxar me sir jee
Iti maidan me
Number nhi hai sir 🙏 kuch information mil sake