‌‌‌ रोजगार मेला का आयोजन श्रम भवन में 14 को

0
666

-मिलेगी 15 से 22 हजार तक की सैलरी
बक्सर खबर। जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा सूचना दी गई है कि संयुक्त श्रम भवन में 14 अप्रैल को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। शहर के आई टी आई परिसर में चरित्रवन में यह मेला V5- INNOVATIVE MANAGEMENT कम्पनी हेतु FINO PAYMENT BANK  द्वारा आयोजित हो रहा है। जिन युवाओं की उम्र 18-30 वर्ष है। वे इसमें भाग ले सकते हैं। नियोक्ता द्वारा GRADUATE PASS OUT योग्यताधारी युवक को CUSTOMER RELATIONSHIP OFFICER और TERRITORY SALES MANAGER के पद पर नियुक्ति की जायेगी।

कुल 24 पदों की रिक्तियां दर्शाई गई हैं। चयनित लोगों को 15000-22000 प्रति महीना के अलावे कुछ और सुविधाएं मिलेंगी। इसका कार्य स्थल पटना होगा। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि वे दिनांक 14.06.2024 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, मैट्रिक, इंटर एवं आई0टी0आई0 के प्रमाण पत्र होना चाहिए। जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते है। कार्य स्थल पर ही एन0सी0एस0 पोर्टल पर निःशुल्क निबंधन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here