-50 पदों पर होगी फील्ड मैनेजर की नियुक्ति
बक्सर खबर। पांच मार्च को श्रम भवन आईटीआई परिसर चरित्रवन में रोजगार मेला लग रहा है। यह जानकारी श्रम विभाग और जिला नियोजनालय ने जारी की है। सूचना के अनुसार एसीज मार्गेन लिमिटेड कंपनी ने शिविर आयोजित किया है। जो 50 पदों पर फील्ड मैनेजर की नियुक्ति करेगी। वैसे युवा जो बारवहीं पास अथवा फेल हैं, आईटीआई की डिप्लोमाधारी हैं। वे इसमें शामिल हो सकते हैं। उम्र सीमा 19 से 29 वर्ष तय की गई है।
तय तिथि को इसके इच्छुक युवा अपने बायोडाटा व जरूरी कागजात के साथ यहां पहुंच सकते हैं। दिन के दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक आवेदकों के बायोडाटा यहां लिया जाएगा। जरुरी कागजात में आधार कार्ड, फोटो, इंटर, आईटीआई व स्नातक का शैक्षणिक प्रमाणपत्र व डीएल (वाहन चलाने का लाइसेंस) के साथ संपर्क कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि जिनका चयन होगा उन्हें 15250 रुपये का मानदेय देय होगा। और नियम शर्तों के अनुरूप काम करने वाले को कुछ अन्य भत्ते भी।