-आठवीं पास युवाओं को मिलेगा मौका, 11 हजार तक की मिलेगी सैलरी
बक्सर खबर। शहर के चरित्रवन में स्थित आईटीआई कॉलेज के परिसर में 17 मई को रोजगार मेला लगेगा। जिसमें आठवीं पास युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचना के अनुसार श्रम संसाधन विभाग व जिला नियोजनालय बक्सर के संयुक्त प्रयास से यह शिविर आयोजित है। WELSPUN INDIA LTD-GUJRAT के द्वारा बक्सर जिले के 18-32 वर्ष के युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं (8th) पास रखी गई है।
युवकों का चयन मशीन ऑपरेटर Machine Operator (Textile) पद हेतु होना है। कंपनी के द्वारा कुल 50 रिक्तियां दर्शायी गई हैं। जिसके लिए 9238-11257 महीना मानदेय तय किया गया है। कार्यस्थल गुजरात होगा। इच्छुक आवेदकों से अपील है कि वे दिनांक 17 मई 2023 को जिला नियोजनालय बक्सर में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जिला नियोजनालय बक्सर में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। कार्य स्थल पर ही एनसीएस पर निशुल्क निबंध किया जाएगा।