रोजगार समाचार, कर सकते हैं आवेदन

1
1658

बक्सर खबर। वैये युवा जो रोजगार की तलाश में हैं। जिन्हें पढ़ाने का कुछ अनुभव हो। उनके लिए सुनहरा मौका है। प्रशासन ने अस्थाई तौर पर कुछ युवाओं को मौका देने का निश्चय किया है। लेकिन, यह कार्य पूरी तरह गैर सरकारी है। यह आप आप जान लें। इसके लिए जो रिक्तियां जारी की हैं। उसका पुरा प्रारुप आपके समक्ष है। आप स्वयं पढ़े और समझ लें। :-

जिला कंप्यूटर केंद्र समिति बक्सर और शारदा कारखाना बक्सर में प्रशिक्षण देने हेतु निम्न विषयो के प्रशिक्षकों की आवश्यकता है।
गणित के 1, इंग्लिश के 1, सामाजिक विज्ञान के 1, विज्ञान के 1, कंप्यूटर के 3 प्रशिक्षकों की आवश्यकता है। सभी रिक्तियां पूर्णतः अस्थाई/औपबंधिक हैं, मानदेय 2500-3000 रूपया प्रति माह होगा।
गणित,इंग्लिश, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान ( भौतिक/रसायन/जीव विज्ञान) में स्नातकोत्तर डिग्री के साथ अध्यापन अनुभव एवम् कंप्यूटर प्रशिक्षक हेतु PGDCA में प्रशिक्षक/ MCA/अन्य विद्यालयों अथवा संस्थानों में कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले को वरीयता दी जाएगी।
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 18.1. 2020 तक पूर्ण बायोडाटा के साथ अनुभव शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक संलग्न करते हुए व्हाट्सएप नंबर 9798305326 पर भेज सकते हैं या एम पी उच्च विद्यालय बक्सर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

1 COMMENT

  1. सर जी
    लेबर लॉ और मिनिमम लेबर एक्ट के बारे में क्या ख्याल है, क्या ऐसे जॉब के लिए ये ऍप्लिकेबल नही होते है क्या??

    जितेंद्र पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here