-सामाजिक सुरक्षा विभाग ने दंपति को सौंपा बांड
बक्सर खबर। अंतर्जातीय विवाह करने वाले को राज्य सरकार एक लाख रुपये का प्रोत्साहन देती है। अगर पति या पत्नी में से कोई दिव्यांग हो तो उसे एक लाख रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाता है। सरकारी आंकड़े के अनुसार जिले में ऐसे छह जोड़ों को यह राशि दी जा चुकी है। इसमें इटाढ़ी की रुचि और उसके पति सुरजित कुमार शामिल हैं।जिन्हें शुक्रवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी ने इसका बांड पत्र सौंपा।
विभाग के अनुसार मुख्यमंत्री नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख रुपये प्रोत्साहन दिया जाता है। वहीं अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत एक लाख रुपये। इस तरह इस जोड़े को दो लाख रुपये की सहायता सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा दी गई। नियमों के अनुसार आवेदन करने वालों को विवाह का निबंधन प्रमाणपत्र, नि:शक्तता का प्रमाणपत्र एवं आधार व निवास प्रमाणपत्र लेकर आवेदन करना होता है। पात्र लोगों को प्रोत्साहन राशि सावधि जमा प्रमाणपत्र के रुप में दी जाती है।