बक्सर खबर : डुमरांव अंचल के अंतर्गत सरकारी व सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। सीओ सुमंत कुमार ने डुमरांव थाने में रविवार को इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कुछ दिन पहले चार जगह से अतिक्रमण हटाया गया था। उन स्थानों पर इन लोगों ने पुन: अतिक्रमण कर लिया है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
उनमें धनई राम व दया राम दक्षिण टोला डुमरांव, भागिरथ चौबे लाखनडिहरा, शिव कुमार राम राज हाई स्कूल का नाम शामिल है। इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। डुमरांव के कई प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या विकराल हो गई है। कुछ लोगों ने तो पहले झोपड़ी लगाई और अब पक्का निर्माण कर रहे हैं। प्रशासनिक चुक व स्थानीय उदासीनता के कारण समस्या हर जगह विकराल रुप अख्तियार कर रही है। शहर में सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करना दूभर हो गया है। मजबूरन पैदल चलने वाले लोग सड़क से होकर गुजरते हैं। इन कारणों से आए दिन दुर्घटना में इजाफा हो रहा है।