बक्सर खबर। डुमरांव के थाना के रजडीहा गांव में प्रशासन की टीम गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को पूर्व से नोटिस जारी किया था। बावजूद इसके लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थे। यह देखते हुए आज डुमरांव सीओ सुमंत नाथ के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहां लोगों ने प्रशासन की टीम पर धावा बोल दिया। पुलिस को वहां से हटना पड़ा। लेकिन, इस विवाद की वजह बने मन्नू तिवारी और उनकी मां सीता देवी को हिरासत में ले लिया।
सूचना के अनुसार सीओ के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस के अनुसार अतिक्रमण की घटना में दो भाइयों के बीच विवाद था। जिसमें जनार्दन तिवारी ने पारस पारसनाथ तिवारी के खिलाफ सरकारी जमीन के अतिक्रमण का वाद दायर कर दिया। उसी मामले में उच्च न्यायालय से आदेश आया कि अतिक्रमण को हटा कर इसकी सूचना दी जाए। प्रशासन उसी मामले में कार्रवाई कर रहा है।