-दुकानदार मांग रहे हैं जगह, सड़क ही बन गई है सबके लिए बाजार
बक्सर खबर। सोनबरसा बाजार में बने ओवर ब्रिज और सर्विस रोड के किनारे से प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटवाया। मौके पर पहुंचे नावानगर के सीओ अजीत कुमार व सोनवर्षा ओपी प्रभारी सुनील कुमार को इसके लिए घंटों हुज्जत करनी पड़ी। ओवर ब्रिज के नीचे दुकानों का जाल फैलाकर बैठे लोग उनसे अपने लिए जगह की मांग करने लगे। उन्हें समझाया गया। यह सर्विस रोड है, आवागमन के लिए बना है। दुकान खोलने के लिए नहीं। इसकी वजह से पिछले तीन माह के दौरान छह से अधिक लोगों की मौत सोनवर्षा में हो चुकी है।
मार्ग अवरूद्ध होने के कारण लोग एनएच 319 पर गलत दिशा से वाहन लेकर चढ़ते थे। कई जगह डिवाइडर को भी लोगों ने तोड़ दिया था। यहां आने-जाने के दौरान कई दुर्घटनाएं हाल के महीनों में हुई। जिसे देखते हुए डिवाइडर को दुरुस्त करा दिया गया। लेकिन, सर्विस रोड व ओवर ब्रिज के नीचे भी दुकान खुल गई थी। जिसके कारण यहां जाम लग रहा था। अंतत: प्रशासन को यहां लगकर अतिक्रमण हटाना पड़ा। हालांकि सीओ ने कहा आप लोग स्वयं किसी जमीन वालें से बात करें। मैं भी अपने स्तर से आस-पास के लोगों से बात करुंगा। लेकिन, सड़क का अतिक्रमण गैर कानूनी है। अगर आगे भी ऐसी कवायद हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।