कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के आस-पास हटेगा अतिक्रमण, चलेगा बुलडोजर

0
357

-डीएम ने किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
बक्सर खबर। शहर के माडल थाना के पीछे स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास के आस-पास जल्द ही अतिक्रमण हटेगा। गुरुवार को डीएम अमन समीर वहां निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने आस-पास हुए जलजमाव का जायजा लिया। उनके निर्देश पर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा भी वहां आए। पूछने पर एसडीओ ने बताया कि डीएम ने निर्देश दिया है। आस-पास की भूमि की मापी कराकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।

जिससे जल निकासी की व्यवस्था हो सके। डीएम ने छात्रावास का जायजा भी लिया। उनके साथ कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद थे। वहां के शौचालय, पेयजल, बिजली की व्यवस्था का निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया। यह छात्रावास एमपी हाई स्कूल की भूमि पर बना हुआ है। इसके सामने ही इंडोर स्टेडियम व कला भवन स्थित है।

स्थल का जायजा लेते डीएम समीर व अन्य

लेकिन, यहां छात्रावास के पास से गुजरने वाला पुराना ताड़का नाला, अतिक्रमण की भेट चढ़ गया है। जिसके कारण यहां बारिश होते ही जलजमाव की समस्या खड़ी हो जाती है। हालांकि नाले की तरफ प्रशासन का ध्यान गया है अथवा नहीं। यह तो अधिकारी ही जाने। लेकिन, अगर उस नाले को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया तो बहुत बड़ा इलाका जल जमाव से मुक्त हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here