इंजीनियर राहुल को मिले न्याय, छात्रों ने रोकी ट्रेन

0
601

बक्सर खबर : ट्रेन से सफर कर रहे इंजीनियर राहुल की हत्या पुलिस वालों ने मिलकर कर दी। उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। घटना 24 अगस्त की है। बिहार के एक युवक की हत्या पुलिस वालों और टीटी ने मिलकर कर दी। उस होनहार युवक को न्याय मिलना चाहिए। इस आवाज के साथ राहुल के मित्र नाम से बने संगठन ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। बक्सर में कुछ देर तक डाउन लाइन की बागमती को रोका गया। सुबह साढ़े आठ बजे लगभग जिले के सभी सक्रिय छात्र व युवा नेता एक साथ प्रदर्शन में शामिल हुए। इन सभी ने घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग सरकार के सामने रखी है। इंजीनियर राहुल पड़ोस के भभुआ जिला अंतर्गत मोहनिया क्षेत्र के भोखरी के निवासी थे।

एक वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी वे गर्भ में पल रहे बच्चे उसे देख भी नहीं पाए। रास्ते में ही उस युवक की हत्या कर दी गई। राहुल के भाई प्रिंस ने बताया ट्रेन में सफर करते समय उसने कुछ पुलिस वालों और टीटी की वीडियो बना ली थी। युवक को ऐसा करते पुलिस वालों ने देख लिया। इसी वजह से पहले मारपीट की। फिर उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। ट्रेन में सफर कर रहे चार यात्रियों ने हिम्मत दिखाई है। उन्होंने अपना बयान गवाह के तौर पर दर्ज कराया है। जिससे पीडि़त परिवार को साहस मिला है। उसने मीडिया से मदद मांगी है। जिससे एक होनहार युवक को न्याय मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here