प्राचार्य ने दौरा को शैक्षणिक और औद्योगिक जगत के बीच की खाई को पाटने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों का एक जत्था सोमवार को भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से पिनैक्स स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, गिधा,आरा का औद्योगिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने छात्रों को आधुनिक औद्योगिक प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण प्रणाली और BIS प्रमाणन के महत्व से परिचित कराया। छात्रों ने स्टील उत्पादन की प्रमुख प्रक्रियाएं, जैसे कच्चे माल का चयन, पिघलाने, रोलिंग और फेब्रिकेशन को देखा। उन्होंने गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया, जहां BIS मानकों को पूरा करने के लिए कठोर परीक्षण किए जाते हैं। संयंत्र के इंजीनियरों और तकनीकी विशेषज्ञों ने उत्पाद प्रमाणन, अनुपालन प्रोटोकॉल और सतत उत्पादन तकनीकों की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
शैक्षणिक दौरे में महाविद्यालय के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन प्रोफेसर गौतम कुमार और डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने इस पहल की सराहना करते हुए ऐसे औद्योगिक दौरों को शैक्षणिक और औद्योगिक जगत के बीच की खाई को पाटने में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने BIS और पिनैक्स स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने तकनीकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देने में सहयोग दिया।