सीवी रमन की स्मृति में विज्ञान जागरूकता और मेधावी छात्रों का सम्मान बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन महान वैज्ञानिक सीवी रमन की स्मृति में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य विज्ञान के प्रति जागरूकता फैलाना और मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर दिसंबर में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित “सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस” प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। तृतीय से दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को महाविद्यालय परिसर में नगद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने कहा कि “विज्ञान और नवाचार किसी भी समाज की प्रगति के मूल आधार हैं। ऐसे आयोजन छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को पहचानने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करते हैं।” कार्यक्रम के दौरान सीवी रमन के वैज्ञानिक योगदान और विज्ञान के महत्व पर विशेष व्याख्यान भी आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्र विज्ञान के क्षेत्र में नई संभावनाओं को पहचान सकें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित हों।