लाइन फॉलोअर से लेकर डेथ रेस तक, विजेता हुए सम्मानित बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के रोबोटिक्स क्लब की ओर से शुक्रवार को “इनोवेटिव एक्स” नामक इवेंट का शानदार आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मकसद था छात्रों को रोबोटिक्स की दुनिया से जोड़ना और उन्हें नई तकनीकों से रूबरू कराना। कार्यक्रम में तीन अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं—लाइन फॉलोअर, सर्किट क्रेज और डेथ रेस। हर मुकाबले में छात्रों ने खूब जोश और हुनर के साथ भाग लिया।दर्शकों ने भी तालियों से हौसला बढ़ाया। सर्किट क्रेज में प्रियांशु पांडेय, शालू कुमारी और अमिता कुमारी की टीम ने मारी बाजी। लाइन फॉलोअर प्रतियोगिता में गौतम कुमार गुप्ता, नितीश कुमार और प्रशांत कुमार की टीम रही अव्वल।
डेथ रेस में अमन कुमार, आदित्य राज और राहुल कुमार की टीम ने जीत हासिल की। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय, सह-प्राध्यापक डॉ. अंजनी तिवारी, डॉ. गौरव, और डॉ. चंद्रशेखर बतौर अतिथि मौजूद रहे। प्राचार्य ने कहा, “ऐसे आयोजनों से छात्रों को सीखने और कुछ नया करने का मौका मिलता है। यह एक सराहनीय पहल है।” सभी विजेता टीमों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस सफल आयोजन के पीछे रोबोटिक्स क्लब के कोऑर्डिनेटर प्रो. अमित कुमार की मेहनत और लगन रही, जिनके नेतृत्व में यह कार्यक्रम यादगार बन गया।