तीन दिवसीय उमंग के समापन पर विजेता प्रतिभागी होंगे सम्मानित बक्सर खबर। स्थानीय इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता उमंग का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने छात्रों को स्वस्थ रहने के लिए खेल-कूद को महत्वपूर्ण बताया। पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि छात्रों का सर्वागिण विकास हो सके। साथ ही उन्होंने छात्रों से खेल जगत व सांस्कृतिक क्षेत्र में भी बढ़-चढ़कर कर भाग लेने को कहा ताकि बक्सर, बिहार का मान सम्मान देश स्तर पर गौरवान्वित हो सकें।
उमंग आयोजन में क्रिकेट, वॉलीबॉल , एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कैरम एवं शतरंज की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र वाद-विवाद, निबंध लेखन, कविता पाठ, समुह चर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं नृत्य शामिल है। कार्यक्रम के समापन पर विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया जाएगा वहीं विजेताओं को जोनल और फिर राज्य स्तरीय खेलने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम नरेश राय,गौतम कुमार, गौरव परमार आदि सम्मिलित हुए।