इंजीनियरिंग कॉलेज में विजेता बने डीएवी स्कूल के छात्र व एकलव्य ट्रेनिंग टीम 

0
312

युवाओं में टीम वर्क, अनुशासन व एकता की भावना पैदा करती है खेल: डॉ राम नरेश                            राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में जिला स्तरीय वॉलीबॉल और बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित                                  बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रोड स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में जिला खेल संगठन द्वारा रविवार को जिला स्तरीय वॉलीबॉल और बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम और जिला वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले जो टूर्नामेंट के दौरान आकर्षण में था। खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किये। वॉलीबॉल का खिताब एकलव्य ट्रेनिंग सेंटर टीम ने जीता, जबकि बैडमिंटन में डीएवी स्कूल के छात्रों की टीम विजेता बने। टूर्नामेंट में बतैर मुख्य अतिथि वैद्यनाथ पीजीआर ओ, विशिष्ट अतिथियों में अमित कुमार जिला खेल पदाधिकारी और सुशील यादव मुखिया प्रतिनिधि, महदह पंचायत उपस्थित थे।

प्राचार्य डॉ राम नरेश राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने खेलों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक-मानसिक विकास करते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और एकता की भावना भी पैदा करती हैं। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल एक खेल आयोजन था, बल्कि खिलाड़ियों के लिए एक मंच भी था, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारा और दर्शकों को रोमांचित किया। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह आयोजन बक्सर के खेल इतिहास में एक यादगार दिन के रूप में दर्ज हो गई।

जिलास्तरीय टूर्नामेंट में वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी

मुख्य अतिथि ने युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति समर्पण और अनुशासन का संदेश दिया। वहीं, विशिष्ट अमित कुमार ने जिला स्तर पर खेल आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डाला और ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त की। सुशील यादव ने खिलाड़ियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में और भी बड़े मंचों पर खेलने के लिए प्रेरित किया।

इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित खेल टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ी व अतिथि।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रो. गौतम कुमार, डॉ. चंद्रशेखर और प्रो. संतोष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here