इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने जाना भूजल संरक्षण का आधुनिक दृष्टिकोण

0
56

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण                                बक्सर खबर। स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड, मध्य पूर्वी क्षेत्र, पटना के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला के सहयोग से “भूजल विकास एवं प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय तृतीय स्तर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि गिरिराज कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन शुक्ला, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश राय, सहायक प्राध्यापक अंजनी तिवारी और डॉ जिवेश उज्जवल ने संयुक्त रूप से दीप जलाया।

उद्घाटन के पश्चात सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण हेतु जल शपथ और स्वच्छता संकल्प लिया। इस अवसर पर जल शपथ पर हस्ताक्षर भी किए गए।कार्यक्रम के दौरान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित आवरण को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के वैज्ञानिकों ने भूजल प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान दिए। उन्होंने भूजल संरक्षण, सतत विकास और प्रबंधन के आधुनिक तरीकों पर गहन चर्चा की। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न गतिविधियों में अपनी सक्रियता दिखाई। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ने छात्रों को भूजल विकास और प्रबंधन के आधुनिक दृष्टिकोण से अवगत कराया।कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ. राम नरेश राय ने इस सफल आयोजन के लिए सहायक प्राध्यापक डॉ जिवेश उज्जवल और सहायक प्राध्यापिका आकृति के विशेष योगदान की सराहना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here