-इंजीनियरिंग के छात्रों ने लिया संकल्प पर्यावरण को रखेंगे स्वच्छ
-राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में किया पौधारोपण व सफाई
बक्सर खबर। पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना और समुदाय में स्वच्छता के महत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को जिले के इटाढ़ी रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के एनएसएस इकाई के छात्रों ने बृहस्पतिवार को महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर पौधरोपण किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने समाज में स्वच्छता और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राम नरेश राय ने इस अभियान की शुरुआत पौधारोपण के साथ किया। उन्होंने स्वच्छता को व्यक्तिगत और सामूहिक भलाई को एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में रेखांकित किया। छात्रों से इस आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया ताकि न केवल एक स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा दिया जा सके, बल्कि समाज पर सकारात्मक प्रभाव भी डाला जा सके। कार्यक्रम में विद्या रश्मि, डॉ जीवेश उज्ज्वल, अमित कुमार, डॉ शैलेश कुमार, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, बबलु कुमार , रितेश कुमार ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मनोवल बढ़ाया व सफाई के प्रति जागरूक किया।