-कॉलेज कैंपस में शुरू हुई योग व्यायाम की नियमित पारी
बक्सर खबर। इंजीनियरिंग कॉलेज बक्सर में छात्रों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। ताकि उनका सर्वांगिण विकास हो सके। कॉलेज परिसर में छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए योग प्रशिक्षक की देखरेख में उन्हें प्रतिदिन अभ्यास कराया जा रहा है। साथ ही साथ खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत भी की है। इसी कड़ी में छात्रों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां रहने वाले छात्रों की पांच टीमों के मध्य वॉलीबॉल टूर्नामेंट कराया गया।
खेल समन्वयक प्रोफेसर गौतम कुमार और गौरव परमार द्वारा समन्वित इस कार्यक्रम में पांच टीमों ने चैंपियनशिप के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा की। इन टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले गए हैं । टीम द क्रशर विजयी रही और विजेता का खिताब अपने नाम किया। जबकि टीम स्मैशिंग स्पार्टन्स उपविजेता बनी। प्राचार्य (डॉ.) राम नरेश राय ने छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। डीन अकादमिक श्यामलाल वर्मा ने खेल समन्वयक और अन्य संकाय सदस्यों के साथ विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। यह आयोजन शैक्षणिक और पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बेहतर प्रदर्शन का मौका देगा। कॉलेज के द्वारा किया जा रहा यह प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा।