– अभिभावक उठा सकते हैं योजना का लाभ, स्कूल दे रहा मौका
बक्सर खबर। शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पहचाने जाने वाले माउंट लिट्रा जी स्कूल, बक्सर ने सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर एक विशेष घोषणा की है। विद्यालय प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए 02 और 05 फरवरी को नामांकन और रजिस्ट्रेशन शुल्क पूरी तरह मुक्त कर दिया है। विद्यालय के डायरेक्टर दिलीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल उन माता-पिता के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने की इच्छा रखते हैं।
सरस्वती पूजा विद्या की देवी माँ सरस्वती को समर्पित एक विशेष पर्व है, और इस शुभ अवसर पर शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस चार दिवसीय विशेष ऑफर का लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को विद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय इटाढ़ी रोड अथवा सिटी ऑफिस (ज्योति लाइब्रेरी के समीप) में संपर्क करना होगा। इस दौरान वे स्कूल की आधुनिक शिक्षण प्रणाली, अनुभवी शिक्षकों और उत्कृष्ट सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।