पर्यावरण दिवस पर भोजपुरी संस्था अंखुआ ने लगाए पौधे

0
62

बक्सर खबर। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज भोजपुरी एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था अंखुआ ने वृक्ष लगाए। हालाकि संस्था प्रत्येक रविवार को यह कार्य करती है। लेकिन आज का दिन खास था। इस लिए सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया। कवलदह स्थित शहीद स्मारक के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी के.के. उपाध्याय और आरक्षी उपाधीक्षक सतीश कुमार ने इसमें शामिल हो कार्यक्रम का यादगार बनाया। इसके अलावा नाथ बाबा मंदिर के समीप पार्क में भी वृक्षारोपण किया गया।

अँखुआ के संस्थापक सदस्य आशुतोष दुबे ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक ताप वृद्धि) से बचने का सबसे सक्षम उपाय वृक्षारोपण ही है। इसी को ध्यान में रखकर ‘अँखुआ’ हर सप्ताह वृक्षारोपण अभियान चला रही है। आज इस अभियान का नौवाँ सप्ताह था। अँखुआ के समर्पित सदस्य पौधों की लगातार देखभाल भी करते रहते हैं। वृक्षारोपण में अँखुआ के आशुतोष दुबे, उदय प्रताप, सुमित उपाध्याय, राजीव रंजन, डॉ. कन्हैया मिश्रा, दुर्गेश उपाध्याय, अजय मिश्रा, गायक जितेंद्र कुमार, अधिवक्ता राजीव राय, राकेश पांडे, ओम जी मिश्रा, चंदन चौबे, कुंवर विवेक कश्यप, राजेश पाल, गौतम सिंह, सूरज पंडित, राघवेंद्र कुमार, आशीष कात्यायन आदि सदस्य शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here