बक्सर खबर। शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने चौक-चौराहों पर असहाय लोगों के बीच रात्रि में कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने बक्सर जिला के सभी अंचल अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिया कि बढ़ती ठंड के कारण चौक-चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर अलाव जलाने का प्रबंध कराए।
इसके अतिरिक्त कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को रैन बसेरा में आवासन का प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया।ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी जिलेवासियों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी का पालन करने का अपील किया गया