बड़ा बाग में भूमि पूजन करते युवराज
बक्सर खबरः डुमरांव में जल्दी ही मैरेज गार्डन में शादी व्याह जैसे आयोजन होंगे। जहा हर तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद रहेंगी। महानगरों की तर्ज पर डुमरांव राज परिवार द्वारा बड़ा बाग परिसर में मैरेज गार्डन बनाने का श्रीगणेश मंगलवार को किया गया। डुमरांव राज के युवराज चंद्रविजय सिंह ने अपने हाथों से भूमि पूजन कर इसकी नींव रखी। इस संबंध में युवराज ने जानकारी देते हुए बताया बदलते परिवेश में शादी व्याह जैसे आयोजन के लिए लोगों के पास जगह कम पड़ रही है तथा एक जगह पर उन्हें सारी सुविधाएं नहीं मिल पाती है।
इसी को ध्यान में रख मैरेज गार्डन की नींव रखी गई है। उन्होंने कहा कि इस मैरेज गार्डन में सभी तरह की सुविधाएं रहेंगी तथा ऐसा लगेगा की प्रकृति के गोद में बैठ कर धार्मिक आयोजन हो रहा है। बता दें कि डुमरांव राज द्वारा लगवाया गया बाग-ए-कला उर्फ बड़ा बाग अपनी रमणीयता के लिए सूबे बिहार में विख्यात है। मैरेज गार्डन के निर्माण से बड़ा बाग की खुबसूरती में चार चांद लग जाएगा। युवराज ने कहा कि अगले सत्र से यह मैरेज गार्डन चालू हो जाएगा तथा डुमरांव वासियों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी। इसके पूर्व पंडित अमरेन्द्र तिवारी द्वारा वैदिक विधान से मैरेज गार्डन का भूमि पूजन कराया गया। मैरेज गार्डन का शिलान्यास होने से शहरवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।