बक्सर खबर। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के विकास संस्थान पटना द्वारा मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत स्कूली बच्चों में स्वरोजगार के प्रति रुझान विकसित करने के लिए बक्सर के हेरिटेज स्कूल में बक्सर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करायी गई। कक्षा 9 एवं 12 तक के छात्र- छात्राओं ने एमएसएमई पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया स्वरोजगार के प्रति जागरुकता लाना इसका उद्येश्य है।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, पटना के सहायक निदेशक रविकांत, जिला उद्योग केंद्र बक्सर के महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा, हेरिटेज स्कूल से प्रदीप पाठक मौजूद थे। इन लोगों ने बताया कि प्रतियोिताओं के विजेताओं का चयन एक कमिटी द्वारा किया जाएगा। दोनों प्रतियोगिताओं में अलग से प्रथम पुरस्कार के रूप में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से प्रथम आने वाले को प्रमाणपत्र 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में प्रमाणपत्र साढ़े 7 हजार रुपये व तृतीय स्थान पाने वाले को प्रमाणपत्र व 5 हजार रुपये दिए जाएंगे। जो सीधे छात्रों के खाते में जमा हो जाएगी।