– छोटे बच्चों के लिए आदर्श स्कूलिंग का बेहतर इंतजाम
बक्सर खबर। अपने शहर में छोटे बच्चों के लिए बेहतर मानक वाला लोकप्रिय प्री स्कूल “यूरो किड्स इंटरनेशनल” खुल गया है। देश में 1400 से ज्यादा एवं 3 अन्य देशों में इसका सफल संचालन हो रहा है। बेस्ट एजुकेशन ब्रांड के रूप में स्थापित “यूरो किड्स ”का लेटेस्ट ब्रांच अब चरित्रवन के शिक्षक कॉलोनी में स्थित है। विद्यालय परिवार महाशिवरात्रि पर पचास प्रतिशत की छूट दे रहा है। यह सुविधा नामांकन के साथ-साथ रजीस्ट्रेशन पर भी उपलब्ध है।
यहां चाइल्ड फ्रेंडली एनवायरनमेंट को सुनिश्चित करने के लिए हाइली ट्रेंड टीचर्स के साथ टीचर्स स्टूडेंट अनुपात पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि प्रत्येक बच्चे पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देकर उनके हुनर को निखारा जा सके। आकर्षक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुसज्जित क्लासरूम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा के लिए सीसीटीवी का इंतजाम भी किया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप दी गई तस्वीर के नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। (विज्ञापन हित की खबर)