‌‌‌रेक आने के बाद भी खाद के लिए मारामारी

0
112

-सोमवार को विक्रय केन्द्रों के सामने लगी लंबी कतारें
बक्सर खबर। गेहूं की बुआई के लिए डीएपी खाद की जबरदस्त मांग है। जिले में उर्वरक का आभाव है। इस वजह से विक्रय केन्द्रों के सामने किसानों की लंबी कतारें लग रही हैं। सोमवार की सुबह जिले भर से ऐसी खबरें आई। किसानों की कतार सुबह से ही लगी थी। लेकिन, हंगामे के बाद वितरण शुरू हुआ।

सदर प्रखंड के बिस्कोमान केन्द्र के पास तो किसान हंगामे पर उतारु हो गए। तब जाकर 11 बजे के बाद वितरण शुरू हुआ। एक किसान को दो बोरी।  इसको लेकर भी किसानों में असंतोष देखा गया। इससे भी बड़ी कतार डुमरांव के इफको बाजार केन्द्र के बाहर लगी थी। वहां तो एक नहीं तीन-तीन लाइनें लगी थी। कतार में खड़े लोग मनमानी और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा रहे थे।

-नया भोजपुर में इफको बाजार के सामने लगी लाइन

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें। एक दिन पहले जिले में 56 हजार बोरी खाद पहुंची है। जिसे पैक्स, व्यापार मंडल, लाइसेंसी दुकानदार व इफको बाजार को भेजा गया है। सूचना मिल रही है। दो दिनों के अंदर एक और रेक जिले को मिलेगी। इसके बाद किल्लत समाप्त हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here