-सुबह गुजरी सवार गाड़ी लेकिन, पूरे दिन ठप रहा परिचालन
बक्सर खबर। रघुनाथपुर के पास हुई रेल दुर्घटना ने पूरे दानापुर रेल मंडल को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार की रात परिचालन शुरू होने के बाद ट्रायल इंजन का पहिया क्या गिरा। पूरे महकमे के होश उड़ गए। कहां तो हाजीपुर जोन ने शुक्रवार की दोपहर एक बजे ही परिचालन बहाल करने का दावा किया था। शाम होते ही उसकी हवा निकल गई। शनिवार को जब सुबह बक्सर स्टेशन के कर्मियों को फोन मिलाया गया तो उन्होंने कहा हमारा बयान आधिकारिक नहीं है।
लेकिन, आज भी पूरे दिन गाड़ी चलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि सुबह 4:40 वाली पैसेंजर गई थी। वह गुजर गई लेकिन, न तो ट्रैक को फिट पाया गया न ओवरहेड तार को। अर्थात अभी डाउन लाइन की पटरी एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के लायक नहीं है। ऐसी संभावना जताई जा रही है शनिवार की देर रात को काम पूरा कर लिया जाएगा। तो क्या रविवार को कोई एक्सप्रेस इधर से गुजरेगी? उनका जवाब था, यह तो विभाग के अधिकारी तय करेंगे। फिलहाल डाउन लाइन में कोई दूसरी ट्रेन जाने वाली नहीं है।