-फेसबुक पर पोस्ट पर मिली तिखी प्रतिक्रिया से भड़का विवाद, परिवाद दायर
बक्सर खबर। एक निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में खड़ी भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर ने साथी अधिवक्ता के साथ सोमवार को मारपीट की। यह घटना न्यायालय परिसर में हुई। इसका हवाला देते हुए पीड़ित पक्ष के सीनियर अधिवक्ता बरमेश्वर सिंह ने आज मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उनके विरुद्ध परिवाद दायर किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मंगलवार को मेरे टेबल पर माधुरी कुंवर पति प्रकाश कुंवर आई और फोन निकालकर फेसबुक दिखाने को कहने लगी। अभी बात चल ही रहीं थीं कि वे अपना आपा खो बैठी और मेरे उपर हाथ चला दिया। वहां कई अन्य अधिवक्ता भी बैठे थे। सामने न्यायालय परिसर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। जिसमें वह नजारा कैद हुआ होगा। न्यायालय उसकी जांच करा सकता है।
यह विवाद सुबह साढ़े नौ बजे के लगभग का है। उनके द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ लिखा गया था। उसी मामले में मेरे द्वारा कमेंट किया गया था। जिससे वह नाराज थी। लेकिन, उन जैसी राजनीति व सामाजिक समझ रखने वाली महिला का यह व्यवहार बहुत ही ओछी हरकत है। बरमेश्वर सिंह ने इस मामले में धारा 323, 504 व 506 के तहत आवेदन दिया है। जब इस सिलसिले में माधुरी कुंवर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा यह झूठा आरोप है। अगर मैने उनके साथ मारपीट की होती तो उन्हें चोट आई होती। मेरे फेसबुक पोस्ट पर गलत कमेंट किया है। उस बारे में पूछे जाने पर बचने के लिए यह गलत आरोप लगाया है। यह भाजपा की एक साजिश है। हालांकि बक्सर खबर ने इस सिलसिले में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बबन ओझा से बात करने का प्रयास किया। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया।