बक्सर खबर। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय ने सोमवार को मिलाप होटल के संचालक और जिले के कर्मठ और समर्पित कांग्रेसी नेता एवं पूर्व महामंत्री शैलेंद्र पांडेय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मुक्तिधाम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर तिरंगा चढ़ाकर कांग्रेस की ओर से उन्हें सलामी दी। इस अवसर पर डॉ पांडेय ने कहा कि शैलेंद्र पांडेय कांग्रेस पार्टी के लिए बचपन से ही समर्पित थे और उनकी मेहनत व लगन की भरपाई करना संभव नहीं है। उन्होंने उन्हें कांग्रेस का एक कर्मठ योद्धा बताया, जो दिन-रात पार्टी के लिए कार्यरत रहते थे। मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया, जहां दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में डॉ सत्येंद्र ओझा, निर्मला देवी, बुचकालू देवी, बसंती देवी, अजय यादव, बब्बन तुरहा, दिवाकर तुरहा, शंभू तुरहा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
श्री पांडेय के निधन पर शोक जताते हुए सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि उनका असमय निधन विश्वास से परे है। उन्होंने कहा कि शैलेंद्र पांडेय का हंसता हुआ चेहरा और बुलंद आवाज में अपनी बात रखने का तरीका सदैव याद रहेगा। राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने उन्हें कांग्रेस का एक जुझारू योद्धा बताते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। पूर्व प्रदेश सचिव कामेश्वर पांडेय ने कहा कि शैलेंद्र पांडेय न केवल कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित थे, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। कांग्रेस नेता के निधन पर राम प्रसन्न द्विवेदी, डॉ स्नेहाशीष वर्धन, रामस्वरूप अग्रवाल, काली बाबू, दमरी राय, राजर्षि राय, राजा रमन पांडेय, वीरेंद्र राम, नीलू मिश्रा, शशि भूषण पांडेय, भृगुनाथ आदि व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया और श्री पांडेय को श्रद्धांजलि अर्पित की।