पूर्व कांग्रेसियों का जन सुराज पार्टी में बढ़ा कद, बने प्रदेश कार्य समिति सदस्य 

0
262

बक्सर खबर। कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा व एक और पूर्व कांग्रेसी धनजी पांडेय का जन सुराज पार्टी में कद बढ़ने से उनके समर्थकों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी है। पार्टी नेतृत्व ने इन दोनों नेताओं को प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया है। ज्ञात हो कि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने संस्थापक सदस्य के रूप में जन सुराज का दामन थामा था साथ में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जन सुराज की सदस्यता लें लिया साथ में बजरंगी मिश्रा और धनजी पांडेय ने भी कांग्रेस को छोड़कर जन सुराज को अपनाया था।

जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति में बजरंगी मिश्रा एवं धनजी पांडेय को सदस्य बनाए जाने पर बक्सर जिला प्रभारी तथागत हर्षवर्धन, पूर्व सदर विधायक श्रीकांत पाठक, अधिवक्ता राहुल आनंद, ललन मिश्रा, मणि शंकर पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, आनंद मिश्रा, मोहम्मद सलीम, करुणानिधि दुबे, बृजेश पाठक, अरविंद पाठक, अधिवक्ता साधना पांडेय आदि ने खुशी का इजहार करते हुए पार्टी के संस्थापक एवं सूत्रधार प्रशांत किशोर को बधाईयां दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here