लोक सभा चुनाव के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों को दी गई अनुग्रह राशि

0
919

-कुल चार कर्मियों के साथ हुई थी अनहोनी, डीएम ने सौंपा चेक
बक्सर खबर। लोक सभा चुनाव के दौरान ड्यूटी में लगे चार कर्मियों की दुखद मौत मई माह में हो गई थी। उनके परिजनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप अनुग्रह राशि प्रदान की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में इन सभी के परिजनों को आमंत्रित किया था। इस क्रम में नरेन्द्र सिंह, पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय बनहेजी डेरा, पिता-जालिम सिंह, पता-ग्राम-नावडेरा, पोस्ट-पुराना भोजपुर, प्रखंड-डुमराँव, जिला-बक्सर के मृत्यु के पश्चात उनकी आश्रित पत्नी-मधु देवी।

सत्येन्द्र ठाकुर, गृहरक्षक संख्या-5870, पिता-यमुना ठाकुर, पता-ग्राम ठाकुर टोला, पोस्ट-मठियाँ, थाना-लोरिया, जिला-पश्चिमी चंपारण (बेतिया) की मृत्यु के पश्चात उनके आश्रित पुत्र- अभय ठाकुर को 15-15 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान राशि चेक के माध्यम से वितरित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार एवं विभागीय स्वीकृति के आलोक में चुनाव डयूटी के दौरान मृत व्यक्तियों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि दिया गया है। इसके अलावा उद्योग विभाग के एक कर्मी और पुलिस बल के एक सिपाही की मौत भी सिकरौल में हुई थी। उस बारे में प्रशासन ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here