फौजी की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा पूर्व सैनिक संघ

0
236

– कैंडल मार्च निकाल, राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बक्सर खबर। राजधानी पटना में हुई सैनिक बब्लू यादव की दिन दहाड़े हत्या के विरोध में पूर्व सैनिक संघ बक्सर ने शनिवार को शहर में प्रदर्शन किया। हाथों में कैंडल लेकर पूर्व सैनिकों ने बबलू यादव अमर रहे, राज्य सरकार होश में आओ के नारे लगाए। यह प्रदर्शन शहीद स्मॉरक कमलदह सरोवर से निकलकर अंबेडकर चौक तक आया। इसका नेतृत्व संघ के निदेशक डॉक्टर मेजर पी के पाण्डेय एवं जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। इन लोगों ने दिवंगत साथी के लिए 2 मिनट का मौन रखा। पूर्व सैनिकों ने बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन को दोषी ठहराते हुए घटना की निंदा की। इन लोगों ने कहा सैनिक बबलू यादव अपना छुट्टी काटकर घर से यूनिट जा रहा था। पाटलिपुत्रा स्टेशन से पहले ही चंदन मोटर साइकिल शो रूम के पास बेखौफ अपराधियों ने गोली मार उनकी हत्या कर दी।

कैप्टन पाण्डेय और अन्य सदस्यों ने कहा कि सैनिक के परिवार से सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपयेकी अनुदान राशि, और बच्चों की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार मदद करें। संघ के चेयरमैन सूबेदार मेजर अलख नारायण श्रीवास्तव ने जोर देते हुए कहा कि अगर बबलू यादव के हत्यारों को सलाखों के पीछे शीघ्र नही किया गया तो बिहार स्तर पर चारो तरफ सैनिकों का सरकार के विरोध में शांति पूर्ण ढंग से आंदोलन होगा। मौके पर उपस्थित सूबेदार मेजर आर बी ओझा, कैप्टन आर सी पॉल, कैप्टन धर्म राज सिंह यादव, नायब सूबेदार लाल बिहारी प्रसाद, नायब सूबेदार राजेन्द्र तिवारी, अम्बिका राय, के के मिश्रा , जिला महासचिव राज बलि यादव, जिला सचिव ललन जी मिश्रा , उमा शंकर शंकर शर्मा, नारद मुनि यादव, भरत मिश्रा सत्य नारायण यादव , जीतन यादव, इटाढ़ी प्रखण्ड अध्यक्ष हरिहर सिंह, रंग नाथ पाण्डेय, राम नाथ सिंह, मदन सिंह श्री किशन लाल, शिव कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here