पूर्व छात्र एक्साइज सुप्रीटेंडेंट व सप्लाई इंस्पेक्टर बन लौटे सरस्वती शिशु मंदिर

0
403

सम्मान समारोह आयोजित कर किया सम्मानित                              बक्सर खबर। शहर के नया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के दो पूर्व छात्र 69 वीं बीपीएससी परीक्षा पास कर एक एक्साइज सुप्रीटेंडेंट तथा दूसरा सप्लाई इंस्पेक्टर बन कर घर परिवार और विद्यालय का रोशन कर मंगलवार को अपने बचपन के स्कूल पहुंचे जहां विद्यालय परिवार ने हर्षोल्लास के साथ एक सम्मान समारोह आयोजित कर अपने दोनों छात्रों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

छात्रों के सम्मान में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि संकुल प्रमुख विमल कुमार पांडेय एवं विद्यालय के सचिव पूनम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय ने की। उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व छात्र विद्यानंद उपाध्याय ने 55 वीं रैंक लाकर एक्साइज विभाग में सुपरिटेंडेंट एवं इंद्रजीत चौबे ने 237 वीं रैंक लाकर खाद्य आपूर्ति विभाग में सप्लाई इंस्पेक्टर के लिए चयनित होकर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया है। समारोह में विद्यालय की ओर से अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किए गए। समारोह को संबोधित करते हुए चयनित दोनों छात्रों ने अपने अनुभव को लोगों के बीच शेयर किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई करने से सफलता निश्चित रूप से मिलती है। समारोह में संजीव कुमार, देवेन्द्र कुमार, रोहिणी कुमारी, पूनम सिन्हा, श्वेता सिन्हा, संतोष पांडेय, दीपक पांडेय, मदन मोहन श्रीवास्तव,अभय पांडेय, उपेंद्र सिंह, कृष्ण कांत तिवारी व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here