बक्सर खबर। प्रण चटर्जी कालेज (इटाढ़ी रोड) में आज गुरुवार को विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य को बंधक बना दिया। छात्र कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। वजह थी कालेज में इंटर के छात्रों अधिक परीक्षा शुल्क लिया जाना। पहले छात्र प्राचार्य से मिले। उनसे बताया यहां अधिक रुपये लिए जा रहे हैं। वे आपे से बाहर हो गए और छात्रों को कालेज से बाहर भागने की चेतावनी देने लगे। लेकिन, जब परिषद के छात्रों ने तेवर बदला तो मामला पलट गया। अंतत: प्राचार्य ने अपने आचरण के लिए खेद व्यक्त किया। यह आश्वासन दिया विश्व विद्यालय द्वारा जो राशि तय है। वही ली जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्रों को परीक्षा फॉर्म के एवज में यहां 2070 रुपये लिए जा रहे थे। जबकि शुल्क 1840 है। परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य विवेक सिंह के अलावा कालेज में धरना प्रदर्शन के दौरान प्रशान्त राय, सन्नी सिंह, गजेंद्र कुमार, छात्रसंघ उपाध्यक्ष सूर्यजीत सिंह, छात्रसंघ प्रतिनिधि नीतीश सिंह, शिवम ठाकुर, अविनाश कुमार पांडेय, त्रिभुवन पांडेय, चन्दन चौहान, दिपू राय, कुन्दन यादव, अनिश कुमार, अनिश पांडेय, राहुल राज, विशाल कुशवाहा, अंकुश पाण्डेय, हरिओम पांडेय, अजय कुमार, चंदन यादव, अनीश तिवारी, दिवाकर कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।