बक्सर खबर। वर्तमान शैक्षिक सत्र 19-20 के तहत मैट्रिक और इंटर की परीक्षा अगले वर्ष फरवरी में होगी। इसकी तिथियां विभाग ने जारी कर दी है। सूचना के अनुसार पहले इंटर की परीक्षा होगी। 3 से 13 फरवरी के बीच। 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा चलेगी। जारी सूचना के अनुसार इंटर की परीक्षा दो पालियों में होगी।
पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक एवं दूसरी पाली 1:45 से अपराह्न 5 बजे तक। इसमें छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है। जिससे वे प्रश्नपत्र को पढ़ और समझ सकें। इसकी तरह मैट्रिक की परीक्षा का समय प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 तक एवं दूसरी पाली 1:45 से अपराह्न 4:30 तक।