-प्रतिभागियों के चयन के लिए डुमरांव व बक्सर आयोजित होंगे कार्यक्रम
बक्सर खबर। कलाकारों के लिए राज्य स्तर पर अपना हुनर दिखाने अथवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का अवसर आ गया है। राज्य सरकार 12 से 16 जनवरी तक युवा महोत्सव का आयोजन कर रही है। इस वर्ष प्रदेश स्तर का यह कार्यक्रम सहरसा में होगा। इसमें भाग लेने वाले कलाकार अथवा उनकी टोली को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होना होगा। इसके लिए कई शर्ते व उम्र सीमा भी तय है। जिसका पूरा विवरण यहां दिया गया है। उसे देख सकते है।
आपकी सूचना के लिए हम बता दें। 21 दिसम्बर को बक्सर अनुमंडल तथा 23 दिसम्बर को डुमरांव में चयन कार्यक्रम होगा। जो प्रतिभागी इसमें शामिल होना चाहते हैं। अनुमंडल कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहां से चयनित लोगों का जिला स्तर पर प्रदर्शन 28 दिसम्बर को नगर भवन में होगा। अंतिम रुप से चयनित टीम अथवा एकल कलाकार को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा। अगर आप वहां भी सफल रहे तो पुन: देश स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। कौन-कौन हो सकते हैं शामिल यहां जानें : –
1 जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कर विद्यावार प्रतिभागियों का चयन कर राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने हेतु भेजा जाता है।
2 इस महोत्सव में जिले के 15-35 वर्ष तक के उम्र के युवक एवं युवतियां भाग ले सकते हैं।
3 अनुमंडलीय स्तर पर बक्सर अनुमण्डल अन्तर्गत दिनांक 21 दिसम्बर 2021 को तथा डुमराँव अनुमण्डल अंतर्गत दिनांक 23 दिसम्बर 2021 को कार्यक्रम का आयोजन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा।
4 जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 28 दिसंबर 2021 को नगर भवन, बक्सर में अपराहन 12:00 बजे से किया जायेगा।
5. युवा उत्सव हेतु प्रतियोगिता वर्ग के मापदंड:-
(i) समूह गायन में संगत कलाकार सहित 10 कलाकार भाग ले सकते हैं।
(ii) समूह लोकनृत्य में संगत कलाकार सहित कुल 20 कलाकार (नृत्य एवं गायन, वाद्य वादन पारंपरिक होंगे) भाग ले सकते है।
(iii) एकांकी नाटक में अधिकतम 12 कलाकार (भाषा-हिन्दी) भाग ले सकते है।
(iv) शास्त्रीय नृत्य (कत्थक, ओडिसी, भारत नाट्यम, मणिपुरी तथा कुच्चीपुड़ी-प्रस्तुति एकल होगी) में संगत कलाकार सहित अधिकतम 05 कलाकार भाग ले सकते है।
(v) इसमें संगत कलाकार 35 वर्ष के उपर के हो सकते है, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी/कर्नाटक शैली) एकल प्रस्तुति में संगत कलाकार सहित 03 सदस्य भाग ले सकते है।
(vi) शास्त्रीय वादन (एकल प्रस्तुति सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम (पखावज नहीं) में संगत कलाकार सहित 01 सदस्य भाग ले सकते हैं।
(vii) हारमोनियम वादन (सुगम), एकल में संगत कलाकार सहित 01 सदस्य भाग ले सकते है एवं वक्तृता (हिन्दी या अंग्रजी) एकल में संगत कलाकार सहित मात्र 01 सदस्य भाग ले सकते है।
7. उपरोक्त विधा में जिला स्तर के बाद राज्य स्तर पर चयनित दल/कलाकार को ही राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 26 जनवरी (जो देश के किसी भी राज्य में हो सकता है) यदि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार राज्य से भागीदारी हेतु विभाग से मांग कराता है, तो भागीदारी हेतु भेजे जा सकते हैं, जिसमें जाना अनिवार्य होगा।
8. कलाकारों का आयु वर्ग 15 से 35 वर्ष के अंतर्गत होना चाहिए।
9. उपरोक्त के अतिरिक्त अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु सरकार का निर्णय है कि जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमाड़ आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, मुर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी। इन विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कलाकारों को अन्य कार्यक्रमों के लिए सूचीबद्ध किया जायेगा।
10. युवा महोत्सव के सभी कार्यक्रम गृह विभाग (विशेष शाखा) के कोविड-19 की प्रोटोकॉल की अद्यतन जारी दिशा-निर्देश के द्वारा किया जायेगा।
11. राष्ट्रीय युवा उत्सव में मेडल प्राप्त कलाकार दल को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अवसर प्रदान किए जाएंगे।