-जम्मु-कश्मीर की घटना को लेकर हुई बैठक
बक्सर खबर। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने जम्मू-कश्मीर में निहत्थे लोगों की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया है। नौ अक्टूबर को इसके लिए बैठक बुलायी गई। उपस्थित लोगों ने कहा यह दुश्मन देश की साजिश का परिणाम है। कमजोर और निरीह लोगों की हत्या करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।
सरकार हत्यारों और उनको आश्रय देने वालों को कुचले और हिन्दूओं को सुरक्षा सुनिश्चित की जाय। हम इसकी मांग करते हैं। बैठक की अध्यक्षता सिद्धनाथ मिश्रा ने की। इस दौरान सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण ओझा, भरत राय, विजय पाठक, बजरंग दल के जयशंकर राय, उमाशंकर पांडेय, विजय प्रताप सिंह, संजय राय, महेन्द्र पांडेय, रमेश राय आदि उपस्थित रहे।