-पैदल जाने वालों को करा रहे हैं भोजन
बक्सर खबर। पैदल सफर कर रहे मजदूरों को लेकर पूरे देश में राजनीति का दौर शुरू है। लेकिन, इनकी मदद के लिए वास्तविक रुप में कोई सामने नहीं आ रहा। अगर हर जगह हाथ बढ़ाए जाते तो यह स्थिति नहीं आती। जिसको लेकर हायतौबा मची है। कुछ दूसरों की मदद लेकर खुद का नाम चमका रहे हैं। दर्द भरे इस दौर में फिर कहीं-कहीं से अच्छी खबरें आ रही हैं। यह तस्वीर है चुरामनपुर पंचायत के पडरी गांव की।
यहां पिछले दो दिन से कुछ लोगों ने मिलकर पैदल सफर कर रहे लोगों की सेवा शुरू की है। वे लोगों को बैठाकर भोजन कराते हैं। उन्हें पानी पिलाते हैं और उनके थकान को बांटते हैं। वहां के ग्रामीण बिट्टू सिंह ने बताया ऐसे कार्य किसी एक की मदद से नहीं सफल होता। हमारे यहां जो कार्य शुरू हुआ है। उसमें गांव के सभी वर्ग के लोगों का सहयोग है। यहां तक की सड़क किनारे दुकान चलाने वाले लोग भी बढ़चढ़ कर मदद कर रहे हैं। जिसके कारण ऐसा करते हुए लोगों को परोपकार का आनंद मिल रहा है।