-शहर के ठठेरी बाजार में खुला लेंसकार्ट का नया शोरूम
बक्सर खबर। बदलते समय के साथ लोगों की आंख की जरुरते भी बढ़ रहीं हैं। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए लेंस कार्ट कंपनी ने अपना नया शोरूम बक्सर में लांच किया है। शहर के ठठेरी बाजार में खुले इस शोरुम का शुक्रवार को शुभारंभ एमएलसी राधा चरण सेठ ने किया। उद्घाटन के दौरान कंपनी के एरिया मैनेजर वरुण प्रताप राणा मौजूद रहे। प्रोपराइटर कमल किशोर ने बताया कि शेरीफ आई हॉस्पिटल दिल्ली से दो वर्षों तक आंख जांच का प्रशिक्षण प्राप्त कर डा.आकाश कुमार गुप्ता यहां आए हैं। जो शोरूम आने वाले लोगों की आंख जांच मुफ्त में करेंगे।
जो ग्राहक चश्मा बनवाना चाहे उन्हें अपने बजट के अनुसार फ्रेम और ग्लास दिया जाएगा। वहीं एरिया मैनेजर वरुण प्रताप ने कहा की वर्ष 2010 में एक ऑनलाइन कंपनी के रूप में शुरुआत के बाद लेंसकार्ट ने ऑनलाइन, बड़े बाजारों, मॉल, अस्पतालों और घर पर चश्मों की बिक्री शुरू की है। लेंसकार्ट की स्थापना पीयूष बंसल और अमित चौधरी ने वर्ष 2010 में की थी। जो आज के समय में बाजार में अपना जगह बना चुका है। उद्घाटन समारोह के दौरान नंद किशोर गुप्ता, सुभाष साह, पुरुषोत्तम गुप्ता, सुरेश कुमार उर्फ मुन्ना जी, जंगबहादुर राजपुरिया, मन्नू प्रसाद मद्धेशिया, दामोदर प्रसाद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, डा. रामबदन गुप्ता, धनजी गुप्ता, पप्पू पटेल, विनोद कुमार सिंह, माया देवी, संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे। ( विज्ञापन हित की खबर)