-लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, निकाली गई शोभा यात्रा
बक्सर खबर। भगवान नारायण के छठवें अवतार भगवान वामन की जयंती मंगलवार को बक्सर में उत्सव पूर्वक मनाई गई। ऐसी मान्यता है कि प्राचीन सिद्धाश्रम अर्थात वर्तमान के बक्सर में ही उनका जन्म हुआ था। भाद्रपद के शुक्लपक्ष की द्वादशी तिथी को। इस लिए बक्सर में आज के दिन वामन द्वादशी के नाम से मेला लगता है। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु बक्सर पहुंचे। यहां भगवान वामन का जन्मस्थान है। जो केन्द्रीय जेल के परिसर में स्थित है।
वहां स्थित गंगा और ठोरा के संगम पर लोगों ने स्नान भी किया और भगवान वामन का पूजन भी। जहां एक शिवलींग विद्यमान है। शास्त्रों में इस शिवलिंग को वामनेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है। मेले में आए लोग उनके दर्शन करते हैं और जल से अभिषेक भी। इस वजह से भीड़ इतनी थी कि बक्सर -कोचस मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का परिचालन भी रोकना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ भगवान वामन चेतना ट्रस्ट के लोगों ने रामरेखा घाट से एक रथयात्रा भी निकाली। जिस पर भगवान वामन की झांकी को सजाया गया था।
कार्यक्रम का संचालन धनंजय मिश्र ने किया। रथ यात्रा में आचार्य कृष्णानंद शास्त्री , रणधीर ओझा, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, एसडीएम धीरेन्द्र मिश्र, एसडीपीओ धीरज कुमार, दीपक कुमार पांडेय, प्रकाश पांडेय, संजय ओझा, मनोज तिवारी, गिरीश कुमार द्विवेदी, चमन, दुबे,प्रियव्रत पांडेय, अभिषेक ओझा, सरोज तिवारी, दयानंद उपाध्याय, कमलाकर ओझा, सौरभ चौबे, चंद्रभूषण ओझा, अखिलेश पांडेय,पीयूष पांडेय, सुरेश मिश्र, सोनू तिवारी, सतीश सोनू पांडेय समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।