बक्सर खबर : फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को किला मैदान में प्रारंभ हो गई। युवराज चन्द्र विजय सिंह ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने पिच जाकर बल्लेबाजी भी की। उनके साथ नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह भी रहे। पहले दिन के खेल में आजमगढ़ और रेलवे टीम दानापुर के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले में आजमगढ़ की टीम ने छह विकेट से विजयी रही।
खेल शुरु हुआ तो टास जीत राइजिंग स्टार आजमगढ़ ने दानापुर की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पुरी टीम 28 ओवर में 192 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें रोहित राज ने 63, हृदयानंद 30, कमल गोप ने 24, कमलकांत ने 27, सागर तिवारी ने 17 एवं राहुल चौधरी ने 12 रन बनाए। आजमगढ़ की तरफ से अमन ने 3, अन्नास शेख ने 2 एवं विमलेन्दु, रामप्यारे, अविनाश ने 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आजमगढ़ की टीम ने 27.5 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बना मैच जीत लिया। आजमगढ़ की तरफ से अतुल चौहान 68, विवेक ने 38, अन्नास ने नाबाद 23, रामप्यारे और अमन ने 20-20 रन का योगदान किया। दानापुर की तरफ से राकेश ने 2, सागर तिवारी, मनीष व हृदय ने 1-1 विकेट लिए।
मैच जीत आजमगढ़ की टीम सेमीफानल में दाखिल हो गई। 17 जनवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में बिहार, यूपी, झारखंड, बंगाल की टीमें शामिल हो रहीं हैं। खेल शुरु होने से पहले सभी आगत अतिथियों ने फैज आलम के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दुर्गा प्रसाद वर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, संजय राय, सुरेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शेषनाथ यादव, डा. श्रवण तिवारी, कामेश्वर पांडेय, रामजी सिंह, ओमजी यादव, पप्पू चौबे, रिंकू यादव, दिनेश जायसवाल, रमेश वर्मा, हैदर अली, कुमार नयन, सुशील राय, कमलेश सिंह, मनोज त्रिगुण, बल्ली कुमार, निरंजन कुमार, सुम्मी खान आदि मौजूद रहे।