बक्सर खबर। कभी-कभी ऐसा सुनने में आता है। एटीएम से भी जाली नोट निकलता है। आज अपने शहर में ऐसा वाकया सामने आया। एचडीएफसी बैंक से रुपये निकालने वाले स्नेहाशीष वर्धन ने इसकी शिकायत बैंक से की है। इसको लेकर आज शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। क्योंकि उस युवक ने बैंक से लेकर पुलिस तक का दरवाजा खटखटाया। उसने सवाल किया। अगर मेरे पास जाली नोट मिला तो मैं अपराधी हो जाउंगा। लेकिन जिसकी वजह से मेरे पास नोट आया। क्या वह दोषी नहीं है। क्या लोग ऐसे ही ठगे जाएंगे।
युवक ने जबरदस्त विरोध दर्ज कराया। मजबूर होकर बैंक को उसकी शिकायत लेनी पड़ी। मामले में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। तब जाकर बैंक प्रबंधक ने उसकी शिकायत ली। युवक ने अपने आवेदन में कहा कि बुधवार की शाम मैंने पीपी रोड स्थित एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। उसे लेकर मैं एक दुकानदार के पास गया। रुपये लेने के बाद जब उसने मिलाया तो कहा एक नोट जाली है। मैं तुरंत बैंक आया तो वहां एक व्यक्ति मिले। उन्होंने कहा अगली सुबह आइएगा।
आज आया तो सब कहने लगे। एटीएम ऑपरेट करने वाले दूसरे हैं। तो मैं कहां जाउं, किसके पास अपनी शिकायत किसके सामने रखूं। यह एक जाली नोट का सवाल नहीं है। अगर बैंक के एटीएम से ही ऐसा हो तो लोग कहा जाएंगे। मैंने आपके एटीएम से रुपये निकाले। उसे गिनकर पर्स में रखा। आप अपने कैमरे में उस पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं। उस दुकानदार से पूछ सकते हैं। जिसने जाली नोट की पहचान की। सारी स्थिति देखने और समझने के बाद बैंक ने उसकी बात पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
Buxar bhrastachar ka gadh ban gaya janha jitne bhi department hai Bank , Police sabhi vibhag janta ko loot rahi hai. Bank original currency lega Jo Buxar ki janta kheti kar ke Mitti se dhoop , barish sahan kar fasal bech kar ₹ degi Aur Bank jali de ₹ ATM se de rahi hai. Police Bina ₹ k help karnewale nahi hai koi tadapte rahe nyay k mangne k liye bhatakte raho. Kai month Nikal jaye koi fark nahi padta yanha kisi Ko.