-गेहूं को पैक कर दूसरे जिले में भी होती थी आपूर्ति
बक्सर खबर। किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले नकली बीज बेच रहे हैं। ऐसी ही एक फैक्ट्री जिले के नावानगर में चल रही थी। जहां शनिवार को जिला प्रशासन की अनुमति से स्थानीय प्रशासन ने रेड की। कुशवाहा बीज भंडार के नाम से चलनी वाली दुकान से 144 पैकेट श्रीराम सुपर के नकली बीज और 1466 पैकेट दवा जो गेहूं के बीच में मिलाई जाती है। उसे जब्त किया गया। यह कार्रवाई श्रीराम फर्टिलाजर एंड केमिकल कंपनी की शिकायत पर हुई। उनका कहना था कई जिलों में यहां से बीच जा रहे थे। वहां से किसान शिकायत कर रहे थे। उत्पादन अच्छा नहीं हो रहा। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की। पता चला कुछ लोग हमारे ब्रांड के नाम पर नकली बीज बेच हरे हैं।
नावानगर की रेड में श्री राम बीज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अमरेंद्र कुमार राकेश, मैनेजर सुनील कुमार, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट प्रेम प्रकाश और शशांक कुमार की टीम दिल्ली से बक्सर पहुंची। जिलाधिकारी से बात कर सीओ और थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दिया गया। वहां से प्राप्त निर्देश पर सीओ और थानाध्यक्ष द्वारा कम्पनी कर्मियों के सहयोग से दुकान में छापेमारी किया गया। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट अमरेंद्र कुमार राजेश द्वारा दुकान मालिक अमीरपुर गांव, देवपुर टोला निवासी संजय कुशवाहा के खिलाफ नावानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।