बक्सर खबर। फर्जी नाम पते के आधार पर नौकरी करने वाले युवक को डुमरांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को डुमरांव पुलिस ने यह कार्रवाई की। इस आरोप में उत्तर प्रदेश के युवक को पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि यूपी के रहने वाले दो युवकों ने गलत पता देकर झांसा दिया था। दिल्ली की एक निजी कंपनी से इनके नाम और आचरण के सत्यापन के लिए कागजात डुमरांव पुलिस को भेजे गए। जांच के क्रम में पुलिस चिलहरी गांव पहुंची तो पता चला कि यहां चन्द्रशेखर यादव पिता स्व. सुरेन्द्र यादव नाम का कोई व्यक्ति नहीं रहता।
सरपंच आदि के सत्यापन के दौरान पता चला यह युवक ग्राम मिश्रीपुर, थाना चौबेपुर, जिला वाराणसी का निवासी है। एक और युवक के सत्यापन का कागजात आया था। पुलिस उसकी सत्यता का पता लगाने पहुंची। उसने भोजपुर कदीम के गोपाल डेरा का पता दिया था। वहां जांच में पता चला कि मनीष कुमार पिता श्याम यहां का नहीं तौफापुर, थाना चौबेपुर, वाराणसी का निवासी है। उसका फोन नंबर भी मिला। पुलिस ने उसे डुमरांव बुलाया। वह यहां पहुंचा तो उसे चार सौ बीसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।