महेश की हत्या मामले में परिजनों ने लगाया पुलिस पर लीपापोती का आरोप  

0
1570

– भाजपा प्रत्याशी पर लगाया नजदीकी होने का आरोप
बक्सर खबर। होली के दिन बक्सर नगर के डीएवी स्कूल के सामने धनसोई के महेश प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। सिर में लगी गहरी चोट के बाद उसकी मौत हुई थी। इस घटना में चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। लेकिन, अभी तीन आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है। यह आरोप गुरुवार को महेश के पिता विनोद साह ने लगाए। परिवार के लोगों ने इस मामले में राजनीतिक संरक्षण का आरोप भी लगाया। उन्होंने भाजपा के  प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के साथ कई कद्दावर नेताओं का नाम गिनाया और कहा इस घटना का मुख्य आरोपी मिथिलेश पांडेय इन नेताओं के यहां छिपा हुआ है।

अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन करेंगे। जरुरत पड़ी तो सड़क पर आएंगे और मतदान का बहिष्कार भी करेंगे। मृतक की मां शोभा देवी, चाची ममता देवी पिता विनोद साह एवं बड़े पिता मनजी साह का कहना हैं कि मिथिलेश पाण्डेय के परिजनों ने मिलकर सामूहिक रूप से इस घटना को अंजाम दिया है, और पुलिस की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए अपने भाई द्वारका पाण्डेय को सरेंडर कराया है। हालांकि इस मुकदमे में घर की दो महिलाओं का नाम भी दिया गया है। जो यह बताता है कि इस पूरे मामले में राजनीति हो रही है। पूछने पर एसपी मनीष कुमार ने मीडिया को बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच हो रही है। इस घटना के किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here