‌‌‌ लापता रामनाथ यादव को तलाश रहे हैं परिजन

0
436

-प्रताप सागर के हैं निवासी, पुलिस को दी गई सूचना
बक्सर खबर। नया भोजपुर ओपी के प्रतापसागर गांव निवासी रामनाथ यादव 16 जून से लापता हैं। उनके परिजन उनके तलाश में जगह-जगह मारे-मारे फिर रहे हैं। इसकी सूचना परिजनों ने नया भोजपुर ओपी को दी है। क्योंकि उनका गांव डुमरांव थाना के इसी सहायक ओपी के अंतर्गत आता है। पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे घर से लुधियाना जाने की बात कह कर निकले थे। लेकिन, वहां भी नहीं पहुंचे।

अगर किसी को इस बारे में पता चले तो हमें कृपया 8210790206 पर सूचना दे। हालांकि आवेदन में जो हुलिया बयां किया गया है। उस आधार पर कोई भी आसानी से रामनाथ यादव का पहचान सकता है। क्योंकि उनकी उम्र 60 वर्ष और कद छह फूट लंबा। जो उनकी विशेष पहचान है। रंग सावला और उन्होंने सफेद कपड़े पहन रखे हैं। अगर किसी सज्जन को यह दिखें अथवा इनके बारे में सूचना मिले तो कृपया खबर में दिए गए नंबर पर सूचना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here